Posts

Showing posts from 2022

लघुकथा (आस्तिक-नास्तिक)

                      आस्तिक-नास्तिक         प्रसिद्ध टी.वी. समाचार चैनल पर भगवान के अस्तित्व पर  बहस चल रही थी। चैनल पर उपस्थित दो राजनैतिक दलों के नुमाइंदे  एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में कौवों की तरह चिल्ला रहे थे। सत्ताधारी दल का प्रतिनिधि भगवान के अस्तित्व को सिद्ध कर अपनी पार्टी को आस्तिक तथा सर्वश्रेष्ठ प्रमाणित करने का प्रयास कर रहा था तो विपक्षी दल का प्रतिनिधि भगवान के अस्तित्व को पुरजोर तरीके से नकारते हुए अपनी पार्टी के अलग सिद्धान्त, अलग मार्ग को प्रमाणित कर रहा था। चैनल का एंकर  कभी एक दल की तरफ दिखाई देता तो अगले ही पल दूसरे प्रतिनिधि के पक्ष में खड़ा प्रतीत होता। ऐसा करके वह कभी धीमी पड़ रही  बहस की आग में घी डालता तो कभी दोनो पक्षों को हाथापाई की स्थिति से बचाने की मुद्रा में आ जाता। टी.वी. चैनल की टी.आर.पी. का ग्राफ वांछनीय तरीके से उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा था जिसका अनुमान एंकर की चितवन और होंठों की मुस्कुराहट से सहज ही लगाया जा सकता था।। घण्टों चली बहस, अचानक इस 'ब्रेकिंग न्यूज' के साथ संपन्न हुई कि 'अभी-अभी सहयोगी दलों द्वारा समर्थन वापस लेने से गिरी स

ग़ज़ल (बच्चे प्यारे फूल कमल के)

 #ग़ज़ल ************* बच्चे प्यारे फूल कमल के छू लेंगे आकाश उछल के तोड़ रहे जो पत्थर पथ पर सपने उनके नहीं महल के हाथ खुरदुरे पैर दरारी पेट, पीठ पर चिपका जल के। केवल ज्वाला अग्नि नहीं है कई रूप हैं एक अनल के। उन नन्हीं/बूढ़ी आँखों में झांको ख़्वाब भरे हैं जिनमें कल के। इश्क़ की राहों में कांटे हैं चलना थोड़ा संभल संभल के। तेरी यादों का मीठापन रखता हूँ अश्क़ों में तल के। कार्य असंभव तुम्हें भूलना रोता है दिल मचल मचल के। नाम शमाँ है जिस मंज़िल का पाता है परवाना जल के। ***** डॉ. राजीव जोशी बागेश्वर।
Image
****पीठासीन भय्या*** ****** पकड़ तू थैला उठा मशीन चल रे भय्या पीठासीन सभी सामग्री इक इक गिनकर अंतिम दिन की ट्रेनिंग लेकर सील सुभिन्नक दफ़्ती स्याही अड्रेस टेग और दियासलाई नामावली और डायरी, लेखा  अड्वान्स टी ए का लेकर पैसा चैक मेमो से  इन्हें मिलाना घबरा मत तू नहीं अकेला होंगे तेरे साथी तीन चल रे भय्या पीठासीन ..... सेक्टर जोनल पूछ पूछ कर वाहन अपना ढूंढ खोज कर माल ठूंस दो अपना सारा चाहे कितना भी हो प्यारा एक बात ही केवल खास 'वी वी पैट' हो अपने पास ढूंढ कहाँ हैं पुलिस जवान बैठ सीट पर जब लगे थकान हाथ हिला  तू अरे ज़हीन चल रे भय्या पीठासीन। .... पहुँच बूथ पर आग जलाना हाथ सेक और पीठ तपाना मिले बूथ पर सुविधा सारी ऐसी तू रखना तैयारी अभिकर्ताओं को बतलाना सुबह 5 बजे उन्हें बुलाना घोषित बातें तू अब करले मॉक पोल हो सबसे पहले वोट 50 जरूर डलवाना रिजल्ट को स्लिप से भी मिलवाना 57 स्लिप्स को बाहर खींचें मॉक स्लिप की मुहर हो पीछे अब सी.आर.सी.इसके बाद अभिकर्ता हों तेरे साथ सी.यू. की अब सीलिंग करना सारी घोषणाओं को भरना वी वी पैट भी करना सील देना मत तू कोई ढील BU, VVPAT अंदर धरना वोटिंग की तैयारी करन