*****फ़िज़ूल पंक्तियाँ
******
अध्यापक चाहे कि श्यामपट्ट हमेशा काला रहे
बच्चों के दिमाग खुले पर ज़ुबान पर ताला रहे।

बेटा माँ बाप को बोझ समझ किनारा करता है
चाहता है कि घर में बीबी और एक साला रहे।

सियासतदां की इतनी सी जरूरत है केवल
साथ में आठ-दस चमचे और गले में माला रहे।

विपक्ष की भी चाहत बहुत हसीन है यहाँ
चाहती है रोज समाचार में कुछ घोटाला रहे।

दौलतमंद की दौलत टिक सकेगी क्या अगर?
मजदूर के पैर न बिवाई न हाथों में  छाला रहे।
****
डॉ.राजीव जोशी
बागेश्वर।

Comments

  1. क्या बात है सटीक

    अध्यापक चाहे कि श्यामपट्ट हमेशा काला रहे
    बच्चों के दिमाग खुले पर ज़ुबान पर ताला रहे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सेफ्टी वॉल्व (कहानी/संस्मरण)

जय माँ भारती